विंध्य क्षेत्र की मुखर आवाज विंध्य एकता परिषद, बघेली संस्कृति को मिलेगी नई पहचान: प्रदेशाध्यक्ष वंदना द्विवेदी

0


विंध्य एकता परिषद मध्यप्रदेश ने 3 नंवबर को भोपाल में प्रेस वार्ता कर संगठन की गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी। परिषद की प्रदेशाध्यक्ष वंदना द्विवेदी ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के लोगों को एक मंच पर लाना, उनकी समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना और बघेली संस्कृति को बढ़ावा देना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है।


वंदना द्विवेदी ने बताया कि परिषद द्वारा हर साल विंध्य एकता परिषद का वार्षिक सम्मेलन, विंध्य महोत्सव, प्रतिभा सम्मान समारोह, होली मिलन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन आयोजनों के जरिए बघेली बोली, लोककलाओं और परंपराओं को नई पहचान दी जा रही है।


उन्होंने बताया कि परिषद की पहल पर भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधायक भगवान दास सबनानी ने अपनी विधायक निधि से एक एम्बुलेंस प्रदान की है, जो विंध्य क्षेत्र के लोगों की सेवा में लगातार सक्रिय रहेगी।


वंदना द्विवेदी ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के सहयोग से भोपाल–रीवा (22145/22146) द्विसाप्ताहिक ट्रेन शुरू की गई है। अब परिषद इसकी मांग कर रही है कि यह ट्रेन सप्ताह में सातों दिन चले।


उन्होंने बताया कि परिषद भोपाल में विंध्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सस्ती दरों पर भूखंड और मकान उपलब्ध कराने हेतु भोपाल विकास प्राधिकरण से भूमि आवंटन की मांग कर रही है। साथ ही, परिषद के कार्यालय भवन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सभागार निर्माण की दिशा में भी प्रयास जारी हैं।


वंदना द्विवेदी ने कहा कि विंध्य एकता परिषद सिर्फ संगठन नहीं, यह विंध्य क्षेत्र की अस्मिता, संस्कृति और एकता की प्रतीक है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!